maha shivaratri 2024:महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और उनके भक्तों को अत्यंत प्रिय माना जाता है और इस दिन भगवान शिव की आराधना करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है ।
आइये जानते है maha shivaratri 2024 के तारीख़ , रात्रि पूजा मुहूर्त , पूजा विधि , के बारे में विस्तार से ।
Maha shivaratri 2024 तिथि :-
हिंदू पंचांग के फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि यानी की 8 मार्च 2024 (शुक्रवार) को महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही उत्सव और हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाएगा ।
* दक्षिण भारत पंचांग के अनुसार माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।
* उत्तर भारत पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि को पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि (monthly shivratri 2024) को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है।
Maha shivaratri 2024 पूजा मुहूर्त :-
निशिता काल पूजा समय : 12:07 AM - 12:56 AM , 09 मार्च
अवधि : 49 मिनट
* निशिता काल उस समय को कहते हैं जब भगवान शिव धरती पर “ शिवलिंग / लिंग “ के रूप में प्रकट हुए थें ।
प्रहर मुहूर्त :
रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय : 06:25 PM - 09:28 PM , मार्च 08
रात्रि दृतीय प्रहर पूजा समय : 09:28 PM - 12:31 AM , मार्च 09
रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय : 12:31 AM - 03:34 AM , मार्च 09
रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय : 03:34 AM - 06:37 AM , मार्च 09
चतुर्दशी तिथि शुरू : 09:57 PM मार्च 08, 2024
चतुर्दशी तिथि अंत : 06:17 PM मार्च 09, 2024
पारण क्या होता है ?
शिवरात्रि पारण समय ( मार्च 09 ) : 06:37 AM - 03:29 PM
किसी व्रत या उपवास के दूसरे दिन किया जानेवाला पहला भोजन और तत्संबंधी कृत्य ।
Comments