अपने भविस्य के बारे में सोचते ही सबसे पहला ख़याल आता है तो एक अच्छी नौकरी और अपने और अपने परिवार की अच्छी सेहत का और यह नया साल 2024 हम सबके जीवन में कुछ नया लेकर आ रहा है ।
पर भविष्यवाणी की माने तो साल 2024 में ऐसी बहुत से दिक्कते सामने आयेंगी जिससे आम जीवन में काफ़ी परेशानियाँ हो सकती है ।
Also Read:Ayodhya Ram Mandir Udghatan
Nostradamus की भविस्य वाणी :
क़रीब 500 वर्ष पहले फ़्रेंच ज्योतिषी Nastrodamus ने आने वाले वर्षो के भविष्य के बारे में अपनी किताब “ les propheties “ में विस्तार से लिखते हुए ये बताया है कि
•सुनामी की लहरें फसल की ज़मीनों को तबाह कर देंगी
•वातावरण को बहुत हानि होगी जिसका प्रभाव आम जानता पर पड़ेगा
•भारत और चाइना के बीच में मतभेद और तृतीय विश्व युद्ध के बारे में बताया है
Nastrodamus ने पहले भी कई ऐसी भविष्यवाणियाँ की थी जो कि सच हो चुके है जिनमे से
•Adolf hitler के साम्राज्य के उत्थान की बात
•दृतीय विश्व युद्ध
•John F .kennedy का मारा जाना
•9/11 आतंकी हमले के बारे में
•और कोरोना वायरस महामारी के बारे में भी विस्तार में बताया था
•महारानी elizabeth की उम्र जब उनकी मृत्यु होगी
हिंदू धर्म की पुरानी किताब “ भविष्य मलिका “(bhavishya malika 2024 prediction) :
भविस्य मलिका में बहुत से बड़े ख़तरो के बारे में बताया गया है जो की मानव जीवन को बहुत प्रभावित करेंगे और वर्ष 2024 के लिए सबसे ज़्यादा डरा देने वाली भविष्यवाणी की गई है ।
भविस्य मलिका की कुछ भविष्यवाणियाँ (bhavishya malika 2024 prediction)
•तृतीय विश्व युद्ध एक Nuclear युद्ध होगा जिससे डरा देने वाली तबाही होगी , जिसमें भारत एक तरफ़ होगा जिसका साथ रशिया, जर्मनी और फ़्रांस देश होंगे
•13 मुस्लिम देश चाइना के साथ मिलकर भारत पर हमला करेंगे
•अमेरिका और यूरोप का बिसढ़ विध्वंश होगा
•साल 2030 आते आते तक बड़े ,छोटे समुदाय सनातन धर्म को स्वीकार कर लेंगे
•महाप्रलय का होना
भविस्य मलिका में किसी तिथि को नहीं बताया गया क्यूकी भविस्य मलिका उड़िया कैलेंडर पर आधारित है ना की अंग्रेज़ी कैलेंडर पर ।
भविस्य मलिका में लिखित है कि जब शनि मीन राशि में प्रवेश करेगा तब तृतीय विश्व युद्ध होगा और वर्ष 2024 में शनि मीन राशि में प्रवेश कर रहा है ।
और इस मुस्किल वक़्त में आप भगवान की आराधना और त्रिसंध्य पाठ करके अपने और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं ।
जानिए आपकी कुंडली में ग्रहों के गोचर के बारे में। काशीदर्शन ज्योतिष से जुड़ें और अपनी व्यक्तिगत कुंडली और परामर्श से अपनी समस्या का समाधान प्राप्त करें
Comments